logo

विधायक मंगल कालिंदी की पहल, गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू 

MANGAL_KALINDI.jpg

द फॉलोअप डेस्क

गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी में कचरा अधिक होने के कारण कचरे का सही तरीके से निष्पादन नहीं हो पा रहा था, जिससे बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया था। पिछले दो वर्षों से जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष द्वारा JNAC से शुल्क के आधार पर कचरा निस्तारण की मांग की जा रही थी। इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी ने JNAC से त्रिपक्षीय वार्ता की और पहले चरण में दो गाड़ियों के माध्यम से हाउसिंग कॉलोनी में कचरा संग्रहण की शुरुआत की।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि वर्तमान में दो गाड़ियों से कचरा एकत्र किया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में आवश्यकता के अनुसार इस योजना को प्राइवेट कॉलोनियों में भी लागू किया जाएगा। साथ ही, विधायक फंड से दो और अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनका प्रयास गोविंदपुर के साथ-साथ आने वाले दिनों में परसुडीह और घोड़ाबांधा क्षेत्रों में भी इस योजना को शुरू करने का है।
जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष ने इस योजना को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इसका सफल क्रियान्वयन जनसहभागिता पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि JNAC के सुपरवाइजर घर-घर जाकर सर्वे फॉर्म भरेंगे और प्रत्येक घर को उपभोक्ता क्रमांक दिया जाएगा। इसके अलावा शिकायत के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।
JNAC द्वारा पहले 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था, लेकिन विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास से प्रत्येक घर से 80 रुपये और दुकानों से 100 रुपये शुल्क लेने पर सहमति बनी। इस अवसर पर मुखिया गिरी बाला लोहारा, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, समीर दास, वार्ड सदस्य पिंकी कुमार, राजेश सिंह, विमलेश कुमार और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Tags - JAMSHEDPURMANGALKALINDILATESTNEWSGOVINDPUR